यूपी में किसानों के लिए बड़ा दिन, राहुल गांधी करेंगे खाट पंचायत- Rahul Gandhi in UP











उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसान यात्रा और खाट सभा शुरू कर रहे हैं। उनकी यह ‘किसान यात्रा’ देवरिया ज़िले से शुरू होकर दिल्ली तक चलेगी. राहुल गांधी ने इस बार खाट पंचायत की रणनीति बनाई है. राहुल रुद्रपुर के दूधनाथ बाबा मंदिर मैदान में खाट पंचायत के दौरान जनता से सीधे संवाद करेंगे. किसान यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए राहुल गांधी देवरिया पहुंच गए हैं. राहुल ने कहा है कि देवरिया से दिल्ली तक 2500 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इस यात्रा का लक्ष्य सरकारी संसाधनों में गरीबों किसानों और मजदूरों के अधिकारों को सुरक्षित करना है. कांग्रेस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार राहुल की किसान यात्रा देवरिया जिले के पंचलारी कृतपुरा गांव से शुरू होगी और हर-घर तक पहुंच कर किसानों का मांग पत्र इकट्ठे करेगी. यात्रा के दौरान किसानों से सीधा संवाद कायम करने के लिए खाट पंचायतों का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम बहुत कुछ वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम की तर्ज पर होगा. कांग्रेस उपाध्यक्ष अपनी इस यात्रा के दौरान कई इलाकों में रोड शो का भी आयोजन करेंगे. यह किसान यात्रा पहले दो दिन के दौरान देवरिया के अलावा कुशीनगर गोरखपुर संतकबीर नगर और बस्ती के विभिन्न इलाकों से गुजरेगी.


No comments

Powered by Blogger.